परिवारों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की कार्यशाला आयोजित: खोला

रेवाडी: सुनील चौहान। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय सैक्टर एक एक लाख अस्सी हजार से कम आमदनी वालो का आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया। प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया की फैमिली आईडी के माध्यम से रेवाड़ी जिले के 36947 परिवार चिन्हित हुए हैं जिनकी आमदनी एक लाख अस्सी हज़ार से कम है । ऐसे परिवारों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना शुरू की है जिससे इन परिवारों की सीधे तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें सिलाई सेंटर ,कंप्यूटर सेंटर ,सीएससी सेंटर ,डेयरी लोन ,मुद्रा लोन,ब्यूटी पार्लर, समेत दर्जनों सरकारी स्कीमों के स्टॉल लगाकर विस्तृत जानकारी दी ।
खोला ने बताया कि सभी कार्यों को शुरू करने के सरकार प्रशिक्षण दे रही है तथा काम शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन दे रही है तथा उसमें सब्सिडी भी दे रही है ।
कार्यक्रम में नरेंद्र गोकलगढ़, सुनील शिव कॉलोनी, ललित शिव कॉलोनी, राजबाला शिव कॉलोनी, सुशीला केवल बाजार, सुमित नांगली परसापुर, रेखा देवी उत्तम नगर, मिथिलेश उत्तम नगर, सुशीला रामसिंहपुरा, काजल रामसिंहपुरा, अवधेश उत्तम नगर, देवदत्त कुतुबपुर, आशा पाली, प्रमोद पाली, सुशीला देवी महावीर नगर, जगत सिंह महावीर नगर, विवेक अजय नगर, पिंकी अजय नगर, संतोष अजय नगर, आशाराम किशनगढ़ समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।