मालगाडी के डिब्बे उतरे पटरी से, बडा हादसा टला

धारूहेडा:  जिले में सीमा के साथ लगते काठूवास कंटेनर डिपो में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया। लेकिन एक बार तो इस घटना से अफरा तफरी मच गई थी। सायरन की आवाज सुनते ही आनन फानन में अधिकारियों की एक टीम काठूवास पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान की सीमा में काठूवास में रेलवे का कंटेनर डिपो है। यहां कंटेनर लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे भी एक मालगाड़ी में कंटेनर की लोडिंग हो रही थी। रैक को आगे-पीछे करते वक्त मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
उसके बाद रेवाड़ी में भी सायरन बज गया। सूचना मिलते ही रेवाड़ी से रेलवे के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि मालगाड़ी ट्रैक से उतरने से न तो कोई यातायात प्रभावित हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
धारूहेडा: मालगाडी के उतरे डिब्बे