रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाडी की ब्रास मार्केट और धारूहेड़ा स्थित आजाद नगर से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट के मामले में लूटपाट आरोपियों की फुटेज मिलने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। इन दोनों ही मामलों में पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
केस एक: रेवाडी में 13 अक्टूबर की दोपहर को हुई इस वारदात में बाइक सवार बदमाश फाइनेंस कंपनी कर्मचारी आदित्य को महज कुछ मिनटों में ही लूट ले जाते हैं। जिस स्थान पर यह वारदात हुई है, वहां पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से भी पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है। हालांकि मशक्कत के बाद पुलिस को आरोपियों की फुटेज मिली है जिसके आधार पर पुलिस को संभावना है कि इनका सुराग लग जाएगा। साथ ही इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपियों का सुराग देने वालों को रिवार्ड के तौर पर 25 हजार रुपए का ईनाम देने की बात कही।
केस दो: धारूहेड़ा में हुई फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से लूट में पुलिस को फुटेज पहले दिन ही मिल गई। इसमें आरोपियों का चेहरा भी नजर आ रहा है। मामले में पुलिस अभी सफलता से दूर है। यहां से बदमाश फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को बंधक बनाकर 6 लाख 44 हजार रुपए लूट ले गए थे। हालांकि इस घटना से एक दिन पहले भिवाड़ी में भी इसी कंपनी के कर्मी पर हमला करके लूट का प्रयास किया गया था। पुलिस उस एंगल को भी जोड़कर देख रही है।
गंभीरता से चल रहे हैं प्रयास
एसपी जोरवाल ने कहा कि रेवाड़ी के साथ धारूहेड़ा में हुई लूट के मामले में हम पूरी तरह से गंभीर है और बदमाशों की तलाश के लिए तफ्तीश जारी है। कुछ हद तक सुराग भी लगे हैं। वहीं ब्रास मार्केट में हुई लूट की फुटेज भी हमारे पास आई है, जिसमें बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। सुराग देने वालों को अपने स्तर पर 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।