मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

दस दिन पहले व्यापारी से लूटी राशि को बाग में बैठकर बांटते हुए 8 डकैत काबू, दो बाइक 54 हजार बरामद

On: October 19, 2021 3:48 PM
Follow Us:

अलवर: सुनील चौहान। अलवर शहर में 9 अक्टूबर की रात को व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर डकेती डालने वाले 6 को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, 54 हजार 800 रुपए सहित व्यापारी की दुकान के कागजात जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को व्यापारी बृजमोहन व बेटा राकेश अग्रवाल दुकान से घर आए। रामानंद मार्केट में कार खड़ी की। सामान लेकर घर जाने लगे। तभी गली में तीन बदमाशों ने घेर लिया। अवैध हथियार दिखा रकम लूटना चाही। लेकिन व्यापारी पिता-पुत्र ने नहीं दी। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी बृजमोहन के सिर में अवैध हथियार के बट से मारी। जिससे वह घायल हो गया। बदमाश व व्यापारी गुत्मगुथा हो गए। इसके बाद बदमाश बैग छीनकर भाग गए। लेकिन व्यापारी ने बदमाश का कट्टा छीन लिया। जो मौके पर पुलिस को दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसी दिन से मामले की पड़ताल की। तब 10 दिन बाद मामले का खुलासा हो सका है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: सीहा स्कूल में सरस्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

रकम बांटने की सूचना मिली, 8 को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले अलवर शहर में व्यापारी से लूटी रकम का बदमाश लोहरवाड़ी के पास मौसमी के बाग में बंटवारा करने के लिए आने वाले हैं। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और साहिल उर्फ एलपी पुत्र अयूब, मनीष पुत्र शरीफ, जाबिद पुत्र नसीबा, कासम पुत्र नस्सू, जहीर पुत्र इसब, अजय पुत्र रामोतार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उनके साथ के दो नाबालिग निरुद्ध किए गए हैं।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: रूपए हडफने के लिए पिकअप चालक ने रचा ये खेल, जानिए कैसे खुला राज ?

चोरी की बाइक पर आए
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चोरी की बाइक से डकैती की की पहले ही योजना बना ली थी। उनका पहले प्लान था कि जब व्यापारी बगड़ तिराहे से खुद की दुकान से घर जाएगा तो रास्ते में उसे लूट लिया जाएगा। जिसके लिए तीन बदमाश बीच रास्ते में पहले ही खड़े हो गए थे। उनको पता था कि व्यापारी का पुत्र बाइक से घर जाता है। लेकिन उस दिन राकेश अग्रवाल बाइक से घर जाने की बजाय अपने पिता के साथ कार से निकला। इस कारण वे कार को रास्ते में नहीं रुकवा सके तो दो मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे चल दिए।

यह भी पढ़ें   Contract Workers Salary: सरकारी संविदा कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर! वेतन में बड़ी बढ़ोतरी

फिर पुलिस कंट्रोल रूम के पास वारदात:
अलवर शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास आकर रामानंद मार्केट के सामने की गली में बदमाशों ने व्यापारी पिता-पुत्र को रोक लिया। अवैध हथियार दिखा रुपयों का बैग मांगा। नहीं देने पर हथियार से व्यापारी के सिर पर वार किया। पांच-छह बदमाशों ने हथियारों के दम पर डकैती कर फरार हो गए। वापस लोहरवाड़ी में मौसमी बाग में आए। यहां से कुछ दिन बाद में रुपए बांटना तय हुआ। इसके बाद 19 अक्टूबर को सब अपने हिस्से की रकम लेने आए। तब पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर लिया। दो नाबालिग निरुद्ध किए हैं।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now