धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर शहर में फोंगिंग करना शुरू कर दिया है। वही नालियों में कीटनाशक दवा भी डाली जा रही है। पालिका नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए नगरपालिका क्षेत्र में फोगिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। नगरपालिका वार्ड संख्या 1 से लेकर 17, उपतहसील कार्यालय, बिजली बोर्ड, खाद्यू आपूर्ति कार्यालय, ईएसआई कार्यालयों के साथ सभी सरकारी कार्योलयों में फोगिंग करवायी जा चुकी है। आमजन से अपील है कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों की छत पर, गमलों आदि में जहां कहीं पर भी पानी भरा हुआ है, उससे परिवर्तित करते रहे, ताकि उनमें मच्छर पैदा न हो। सफाई निरीक्षक सतेंद्र यादव ने सभी सुपरवाईजरो से अपील की है कि कूडे का नियमित उठान करें ताकि मच्छर पैदा नहीं हो।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















