रेवाडी: सुनील चौहान . परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां होने की बड़ी शिकायतें सामने आती रही हैं। इनके लिए कई बार अप्लाई करने के बाद भी त्रुटि दुरूस्त नहीं हो पा रही हैं। हाल में इसके लिए मॉड्यूल जारी किया गया है। इससे अब घर बैठे भी परिवार पहचान पत्र में नाम आदि की त्रुटि को दुरूस्त करवा सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर जाना होगा।
स्वयं या फिर किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर यह काम करवा सकेंगे। एडीसी आशिमा सांगवान ने बताया कि सरकार द्वारा योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। प्रदेशभर के साथ-साथ जिला में भी परिवार पहचान पत्र बनाए गए हैं। परिवार पहचान पत्र बनवाने के दौरान नाम आदि कुछ त्रुटियां रह जाती हैं, जिसको दुरूस्त करवाया जा सकता है। त्रुटियां दुरुस्त करने के लिए 16 बिंदु निर्धारित किए गए हैं।
ये त्रुटियां करा सकते हैं ठीक स्वयं का नाम, पिता का पहला और अंतिम नाम, माता का पहला और अंतिम नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और आईएफएससी कोड, जाति श्रेणी, पेशा (व्यवसाय), आय, लिंग, मृत के रूप में चिन्हित करवाना। इसके अलावा जिंदा के रूप में चिन्हित करवाना, दिव्यांग, वैवाहिक स्थिति, योग्यता और आय कम भरवाई है तो उसे बढ़वाना से संबंधित शामिल हैं।
मोबाइल पर आएगा ओटीपी
खुद का पहला और अंतिम नाम, मोबाइल नंबर, लिंग से संबंधित त्रुटि पोर्टल पर दुरूस्त करवाने के दौरान आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर त्रुटि दुरूस्त की जा सकेगी, इसके अलावा अन्य किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
पिता का पहला व अंतिम नाम, माता का पहला व अंतिम नाम, बैंक खाता और आईएफएससी कोड की त्रुटि पोर्टल पर दुरुस्त करवाने के दौरान परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर त्रुटि दुरुस्त की जा सकेगी, इसके अलावा अन्य किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल से ही कार्यालय में जाएंगे दस्तावेज
1. मृत के रूप में चिन्हित करवाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत होगी, जिंदा के रूप में चिन्हित करवाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र, दिव्यांग के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, वैवाहिक स्थिति के लिए विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, योग्यता की त्रुटि के लिए योग्यता की डिग्री की जरूरत होगी।
पोर्टल पर इन 5 त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए दस्तावेज अपलोड करने बाद ये सभी दस्तावेज पोर्टल के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में वेरीफिकेशन के लिए आएंगे, यहां पर वेरिफाई होने के बाद त्रुटियां दूर हो जाएंगी।
2. आय और पेशा (व्यवसाय) दुरुस्त करवाने के लिए आय प्रमाण पत्र, व्यवसाय ठीक करवाने के लिए व्यवसाय का प्रमाण की जरूरत होगी। पोर्टल पर इन 2 त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए दस्तावेज अपलोड करने बाद ये सभी दस्तावेज पोर्टल के माध्यम से संबंधित टीम लीड या बीएलओ के पास सत्यापन के लिए आएंगे, यहां पर वेरिफाई होने के बाद त्रुटियां दूर हो जाएंगी।
3. जाति श्रेणी की त्रुटि दुरुस्त करवाने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। पोर्टल पर जाति श्रेणी को दुरूस्त करने के लिए दस्तावेज अपलोड करने बाद ये सभी दस्तावेज पोर्टल के माध्यम से संबंधित पटवारी के पास सत्यापन के लिए आएंगे, यहां पर वेरिफाई होने के बाद त्रुटियां दूर हो जाएंगी।