धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना बीमारी के जड से खात्मे व सौ फीसदी कोरोना डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब डोर डू डोर कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार को आकेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डा आशुतोष ने मोबाइल टीम को रवाना किया। केंद्र प्रभारी डा आशुतोष ने बताया कि कोरोनारोधी वेक्सीन की अब कोई किल्ल्त नहीं है। जहां जगह जगह शिविर लगाकर पहली व दूसरी डोज लगाई जा रही है, वहीं बुधवार को कालानी नारायाण विहार, गुर्जर घटाल में मोबाइल टीम भेजी गई । आकेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभी तक 12500 लोगों को डोज लग चुकी है। सौ फीसदी डोज लागने के लिए अब टीम डोर टू डोर जाएगी तथा डोज लगाएगी। इस मौके पर फार्मेसी आफिसर मेनपाल, निशा, बाला, सुरज, मनोज, मीना व कृष्ण आदि मोजूद रहे।