बातचीत से नहीं निकला समाधान इनसो कल से करेगी विरोध प्रदर्शन
धारूहेडा: एलएलबी में बढ़ी सीटों पर इनसो ने असन्तुस्टि जाहिर की है। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा की सीटें कम से कम 120 होनी चहिए। एलएलबी में 20 सीटे बढ़ाना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इस से कम सीटे इनसो बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कम से कम 100 स्टूडेंट्स अभी भी एडमिशन से वंचित है जिनके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स आये हुए है। उन्होंने बताया कि LLB संकाय में यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। यूनिवर्सिटी ने इस संकाय में इंटरनल मार्क्स को लगाने का रूल ही हटवा दिया। जबकि सभी बाकि संकायो में इंटरनल मार्क्स लगाने का प्रावधान है। ऐस में एलएलबी के स्टूडेंट्स के साथ ये मूर्खता पूर्ण व व्यवहार क्यों? एक ही कैंपस में ऐसा दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं होगा। पेपर 80 मार्क्स का लिया गया और रिजल्ट मे 100 में से अंक दिखाये। इनसो ने मांग कि है सबको को कम से कम 15 मार्क्स इसके लिए दिए जाए।
उन्होंने कहा की जो सुपरन्यूमेरी सीटें खाली रह गई है उनको भरा जाए।
उन्होंने कहा कि इनसो सीटें बढ़वाने के लिए स्ट्राइक करेगी। अगर मांगें नहीं मानी गई तो वाईस चांसलर ऑफिस का घेराव किया जाएगाा उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट अभी तक पेंडिंग है उनको इसी सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जाए।उन्होंने बताया कि कल इनसो 11 बजे वाईस चांसलर ब्लॉक के सामने स्ट्राइक करेगी। इस मौके पर मनजीत रामपुरा, सौरभ , रोबिन ,तिलक, रिंकू, नवीन, कर्मवीर, विशु, अमन, अंकित, बंसी, मनोज, जयकिशन, मोहित, साहिल, जय, देवेंद्र, अंशु आदि मौजूद रहे
आइजीयू: एलएलबी में 20 सीटे बढ़ाना ऊंट के मुंह में जीरा और बढाई जाए सीट
By P Chauhan
On: October 13, 2021 11:38 AM
















