धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने मुलाजिब के बयान पर सेक्टर चार में हाथापाई करना, वर्दी फाडने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप मामला दर्ज किया है। सेक्टर छह पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया है । थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में हवलदार राकेश कुमार ने बताया कि सेक्टर चार से नवदीप की शिकायत मिली थी उसका पार्टनर कृष्ण कुमार उसके साथ झगडा कर रहा है। बार बार कहने के बावजू वह नहीं मान रहा है। सूचना पाकर थाना सेक्टर छह धारूहेडा से डयूटी अधिकारी राकेश कुमार अपनी तीन मुलाजिमो के साथ सेक्टर चार में शिकायत कर्ता के पास पहुंचे। पुलिस के जाते ही कृष्ण कुमार ने पहले तो गाली गलोज करना शुरू कर दिया। जब उसे समझाने लगे तो आरोपित उसके साथ हाथापाई की तथा उसकी वर्दी फाड दी। जब उसने विरोध तो उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी एएसआई लेखराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपित कृष्ण कुमार के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप मे मामला दर्ज कर आरोपित कृष्ण को काबू कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















