रेवाडी: सुनील चौहान। थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी पुलिस ने मोटरसाईकिल छीनकर ले जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गाँव नांधा निवासी पंकज, गाँव माजरा-भालखी निवासी दीपक कुमार व महेन्द्रगढ़ जिले के गाँव खारीवाडा निवासी हेमराज सिंह के रूप में हुई है। जाँचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता मोहित पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी गाँव मदाना खुर्द जिला झज्जर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं जलियावास गाँव में किराए पर रहता हूं। मै अपने दोस्त विकी की बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल लेकर अपने गांव जा रहा था। जब मै रेवाडी बाईपास सिटी माल के सामने पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के सवार होकर आए और मुझे रुकने का इशारा किया। जब मैंने अपनी मोटरसाईकिल रोकी तो उनमे से दो लड़के मोटरसाईकिल से उतरे तथा मेरी मोटरसाईकिल छीनकर भाग गए। तीसरा लड़का भी अपनी मोटरसाईकिल लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मोटरसाईकिल के नम्बरों के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर मामले में संलिप्त तीन आरोपी पंकज पुत्र बिजेंद्र निवासी गाँव नांधा, दीपक कुमार पुत्र दलीप निवासी गाँव माजरा-भालखी जिला रेवाड़ी व हेमराज सिंह पुत्र समुन्द्र सिंह निवासी गाँव खारीवाडा जिला महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से छीनी गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल को भी कब्ज़ा पुलिस में ले लिया है।