आरोपियों के कब्जा से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद
बावल: सुनील चौहान। थाना कसौला रेवाड़ी पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किया गया मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के आदर्श नगर निवासी रवीन उर्फ लल्ला उर्फ शूटर के रूप में हुई है। कानपुर निवासी विमला ने बताया कि वह गांव करनावास में किराए पर रहती है तथा आईएमटी बावल स्थित रोकीमिंडा कंपनी में काम करती है। रविवार को दोपहर बाद वह कंपनी से ड्यूटी करने के उपरांत अपनी सहेली सुमन के साथ पैदल घर आ रही थी। अपने फोन पर बात करती हुई चल रही थी। जब हम मर्करी कंपनी के पास पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो लङके आये और मेरा मोबाईल फोन छीन लिया और पीछे वाले लङके ने मेरे चिल्लाने पर अपने साथी को मोटरसाईकिल भगाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों मेरा मोबाइल लेकर मोटरसाईकिल भगा ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल से ट्रसिंग करते हुए पुलिस ने दोनेा आरोपितो काबू में ले लिया तथा आरोपियों के कब्जा से वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाईकिल भी कब्जे मे ले ली है।