मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

बिजली चोरी पकडने गई टीम को बनाया बंधक, फाडे कपडे, जानिए किस गावं में हुआ हमला

On: October 11, 2021 12:02 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम में गाव खोरी में बंध​क बना लिया। इतना ही नहीं फोरमैन के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े तक भी फाड़ डाले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खोल पुलिस ने टीम को छुड़ाया। कुंड चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग भी एकत्रित होकर कुंड चौकी पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गोठड़ा पावर हाउस के एसडीओ आशीष मित्तल के नेतृत्व में फोरमैन हरिओम, एएलएम नवीन, मुकेश, मनीष व चालक अजीत सुबह खोरी बस स्टैंड के समीप गांव टींट की ढाणी में गिरधारी लाल के मकान पर बिजली चोरी की सूचना के बाद कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम को पता चला था कि यहां ट्यूबवेल व मकान के बिजली के कनेक्शन के जरिए चोरी की जा रही है।
टीम मौके पर पहुंची तो वहां बिजली चोरी के जरिए आटा चक्की सहित कई उपकरण चल रहे थे। यह देखकर टीम ने मकान में लगा मीटर उतारने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने एसडीओ आशीष मित्तल व एएलमए मनीष को एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। हंगामा होते देख अन्य कर्मचारी भागने लगे। फोरमैन हरिओम एक व्यक्ति के घर में छिप गए।
वहां पहुंचकर आरोपियों ने हरिओम के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीओ व अन्य कर्मचारियों को छुड़ाया और फिर पुलिस चौकी लेकर पहुंची। सूचना के बाद बिजली निगम के अन्य कर्मचारी भी कुंड चौकी पहुंच चुके हैं।
कई बार हो चुक है टीम पर हमले:
ऐसा नहीं है खोल क्षेत्र मे पहली बार हमला हुआ हो, इससे पहले भी कई बार इस तरह के हमले हो चुके है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। पिछले महीने भी कोसली क्षेत्र में चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर हमला हुआ था। बकायदा केस भी दर्ज हुआ, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिजली निगम के कर्मचारियों ने कई दिनों तक धरना भी दिया था। अब दोबारा वैसी ही घटना हुई है।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ धारूहेडा

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: उडनखटोले से ससुराल के लिए रवाना हुई गुजर्र घटाल की बेटी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now