रेवाडी: ढालियावास रोड स्थित मार्टिर जीआर अकेडमी ने एक बार फिर नबोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2021 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्था के सात विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलात हासिल की है। संस्था की संचालिका प्रवीन यादव ने बताया कि रेवाडी से लक्ष्य गर्ग, पांचोर से दीपांशु, नवादा से इशिका, बेरावास से अजय, मिर्जापुर से सारिका, कोटकासिम से मनीष, खरमपुर से लविश शामिल है। संचालिका ने बताया कारोना काल होने के बावजूद बच्चों ने संर्घष करते हुए मुकाम हासिल किया है। संचालिका ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनको प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इसी संस्था के 2021 में 68 विद्यार्थियो का सैनिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















