Cime News Rewari: फिरोती नहीं देने पर पहले दी धमकी, बाद में दुकान में लगाई आग, दोनो काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। बदमाशों को पुलिस को बिलुकल भी भय नहीं है। बदमशों ने एक दुकानदा को उधार नहीं देने पर चार युवकों ने एक दुकान में आग लगा दी। आग से दुकान में रखा सामान जल गया। दुकान में आग लगाने की घटना बेरली कलां बस स्टाप की है। जाटूसाना थाना पुलिस ने आगजनी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव गोपालपुर गाजी निवासी बादल उर्फ धोला और शहर के अजय नगर निवासी निखिल उर्फ काला है। पुलिस को दो और आरोपितों की तलाश है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नांगल पठानी निवासी मनीष कुमार ने कहा कि वह पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनकी बेरली कलां बस स्टाप पर दुकान है। उनकी गांव गोपालपुर गाजी निवासी बादल के साथ जान-पहचान है। बादल ने फोन पर कहा कि उसे 50 हजार रुपये की जरूरत है। यदि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देगा। शुक्रवार को भी बादल ने रुपये नहीं देने पर दुकान में आग लगाने की धमकी दी। शुक्रवार को वह किसी काम से बावल गए हुए थे। शटर खराब होने के कारण दुकान खुली हुई थी। बादल गांव माडोढी निवासी रविद्र उर्फ काला तथा दो अन्य युवकों के साथ दुकान पर पहुंचकर आग लगा दी।