हरियाणा: सुनील चौहान: शुक्रवार को दो घंटे में ही सरेआम हुई दो हत्याओं से साइबर सीटी गुरुग्राम दहल उठा है। शुक्रवार को 10 से 12 बजे के बीच हुई दो अलग-अलग वारदातों में एक स्टूडेंट व दूसरा होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि होटल संचालक के भाई को घायल अवस्था में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसजीटी यूनिवर्सिटी में लव ट्रैंगल में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। वहीं, पटौदी के गांव सांपका में होटल मालिक की हुई वारदात पुरानी रंजिश में बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसजीटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट की हत्या
गांव बुढेडा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में लव ट्रैंगल में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण के मुताबिक, एलएलबी थर्ड ईयर का स्टूडेंट लक्की और बीएमएस के छात्र विनीत के बीच यूनिवर्सिटी की एक लड़की से लव ट्रैंगल में विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद काफी अधिक बढ़ गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पार्किंग एरिया में दोनों के बीच बहस भी हुई, जिसके बाद लक्की ने विनीत के पेट में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। स्टूडेंट लक्की को घायल अवस्था में एसजीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डीसीपी समेत थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीसीपी दीपक सहारण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात के असल कारणों का खुलासा होगा। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली गई है।
पटौदी में होटल संचालक की हत्या
पटौदी पुलिस के मुताबिक, अजीत (45) व महेंद्र (40) का गांव सांपका में धीरज होटल है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह होटल पर मौजूद थे। इस दौरान बलेनो गाड़ी से छह युवक आए जो होटल में खाना खाने के बहाने से प्रवेश कर गए। कुछ ही देर में उन्होंने अजीत को अपने पास बुलाया और उस पर गोलियां बरसा दी। कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर महेंद्र उस तरफ दौड़ा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इस घटना में अजीत को दो व महेंद्र को एक गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से बलेनो गाड़ी से फरार हो गए। घायलों को होटल पर मौजूद लोगों ने रॉकलैंड अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेंद्र को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली गई है। आरोपियों की गाड़ी का नंबर मिल गया है जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
















