धारूहेडा: सुनील चौहान। जडथल स्थित 33केवी पावर हाउस में मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को सुबह 9 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगीं। निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने के चलते जनरल इंडस्ट्रीज और जेएलएनसी फीडर बदं रहेंगें। इसके एवज में रात को अतिरिक्त बिजली दी जाएगी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















