राजकीय कालेज जाटूसाना के भवन निर्माण की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण यादव ने सीएम को सौंपा पत्र

कोसली: सुनील चौहान। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना के भवन का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र सौंपा। इसके अतिरिक्त उन्होंने हरियाणा सामाजिक न्याय मंच की ओर से दिए गए पिछड़ा वर्ग के क्रीमिलेयर संबंधी हाईकोर्ट के फैसले के दृष्टिगत सरकार द्वारा नई अधिसूचनाजारी किए जाने सहित अनेकों मांगों को पूरा कराने संबंधी पत्र भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया कि क्रमबद्ध तरीके से मांगों को पूरा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव जाटूसाना में मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने पिछले कार्यकाल में 15 जून 2018 को क्षेत्र की मांग को देखते हुए राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना के निर्माण की घोषणा की थी। उसी सत्र से कक्षाएं लगाने की भी मंजूरी प्रदान की थी। जल्द ही मुख्यमंत्री ने कालेज के भवन निर्माण के लिए 12.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी, परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया गया है। जिसके चलते वर्तमान में कक्षाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटूसाना में चल रही है। जहां स्थानाभाव के कारण कक्षाएं बाहर लग रही है व स्कूल का अनुशासन भंग हो रहा है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द महाविद्यालय भवन का निर्माण शुरु करवाया जाए। ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न आए। इसके अतिरिक्त हरियाणा सामाजिक न्याय मंच की ओर से पिछड़ा वर्ग के क्रीमिलेयर संबंधी माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के दृष्टिगत हरियाणा सरकार द्वारा नई अधिसूचना जारी किए जाने संबंधी मांगपत्र समेत अनेक मांगों को लेकर पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपे गए।