रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में लंबे समय एक ही पटवार सर्कल में पिछले तीन-चार साल से जमे पटवारियों पर कई सालों बाद प्रशासन की नजर पड़ी है। उपायुक्त की तरफ से तत्काल प्रभाव से रेवाड़ी, बावल और कोसली तहसील क्षेत्र में कार्यरत 43 पटवारियों का तबादला कर दिया गया है। इस तबादला सूची के बाद प्रशासन के तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण के निर्देश होने पर अधिकतर ने कार्यभार भी संभाल लिया। हालांकि तबादला सूची के जारी होते ही देर रात तक तबादला नहीं चाहने वालों ने जोड़तोड़ के प्रयास भी किए।
93 में से 43 सर्कलों के बदले:
प्रशासन की इस तबादला सूची को लेकर आधिकारिक तौर पर तो यही कहा जा रहा है कि इनमें अधिकतर तीन से चार साल से इन सर्कलों में जमे हुए थे। ऐसे में एक ही सर्कल में इनका अधिक समय हो गया था।जिला में 93 पटवार सर्कल है जिसमें 43 में यह तबादले हुए हैं। हालांकि चर्चाओं पर विश्वास करें तो एक बड़ी वजह भी सामने आ रही है।
कुछ माह पहले अपने कार्यालयों में सहायक रखने वाले पटवारियों की भी कुंडली तैयार हुई थी। एक सरकारी विभाग की तरफ से तैयार इस कुंडली उन सहायकों के नाम सहित और काम सहित पूरा विवरण प्रशासन के पास पहुंचा था। इसके पश्चात गुड़गांव कमिश्नर कार्यालय से इन सहायकों को तत्काल प्रभाव से हटाने संबंधी भी आदेश आए थे। इसके बावजूद भी अधिकतर सहायक जमे हुए हैं। पटवारियों के निजी सहायक पूरी तरह से पटवारी बनकर ही काम करते हैं।