रेवाड़ी: सुनील चौहान। सेक्टर चार स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में प्रबंधनकारिणी के चुनाव कराने को लेकर आये दिन विवाद गहराजात जा रहा है। चुनावों को लेकर बहुत से वरिष्ठ नागरिक चुनाव कराना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान प्रबंधनकारिणी सदस्य बैठक में ही नहीं पहुंच रहे हैं। तीन अक्टूबर के बाद मंगलवार को एक बार फिर से 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन क्लब में बैठक के लिए पहुंचे, लेकिन वहां ताला लटका हुआ मिला। प्रबंधनकारिणी के सदस्यों के नहीं पहुंचने पर वरिष्ठ नागरिकों ने रोष प्रकट किया तथा कई तरह के आरोप भी लगाए।
वरिष्ठ नागरिक सतबीर सिंह, गुगनसिंह, ओपी यादव, केएस यादव, बीएस यादव, एसएन यादव, धर्मबीर यादव आदि ने बताया कि क्लब की हर माह की पांच तारीख को बैठक होती है, लेकिन मंगलवार को कोई भी पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा तथा बिना किसी सूचना के बैठक को स्थगित कर दिया गया। जब वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन क्लब में पहुंचे तो ताला लगा था। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि क्लब के महासचिव डा. कंवर सिंह यादव से जब संपर्क साधकर चाबी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि वह चाबी जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंप चुके हैं। जब समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने चाबी हैंडओवर नहीं किए जाने की बात कही। ऐसे में स्पष्ट हो रहा है कि जानबूझकर क्लब के सदस्यों को चाबी नहीं दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से क्लब की गवर्निंग बाडी का चुनाव कराने की मांग की है। इसके अलावा क्लब के भवन को जल्द दुरुस्त कराने की भी मांग की। बैठक में गजराज सिंह, कंवर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रविद्र कुमार यादव, सूरजभान जांगु, विजय सिंह, बस्तीराम, राजकुमार, हरिराम, यज्ञदेव यादव, रणसिंह, अर्जुन सिंह यादव, किशनलाल यादव, रामपत यादव, जसवंत सिंह, संतोष कुमार, सतपाल यादव, रामफल यादव, राम प्रताप सिंह, सावंत सिंह, जगदीश प्रसाद, हंसराज यादव, रामसिंह, सुरेंद्र कुमार, भगवान सिंह, विजयपाल यादव, ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, श्रद्धानंद सैनी, रणसिंह सनसनवाल, महेंद्र सिंह, रतन सिंह, रामनिवास यादव, सुरेश कुमार, सतेंद्र सिंह, देशराज आर्य, भगवानदास, बनवारीलाल, महेंद्र यादव, सुशील कुमार, पृथ्वीसिंह, ओपेंद्र यादव, महासिंह खोला, धर्मवीर, महेंद्र कुमार, शंकर सिंह, शेरसिंह आदि उपस्थित थे। इस संबंध में वरिष्ठ नागरिकों ने उपायुक्त, एसडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी बैठक की जानकारी देने के साथ जल्द गवर्निंग बाडी के चुनाव कराने की मांग की है। क्लब की चाबी जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी जा चुकी है। अधिकारियों से क्लब में प्रबंधक तथा सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है। जब तक क्लब में प्रबंधक तथा सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक यहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।