धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बास रोड स्थित हिंदु युवा वाहिनी की बैठक जिला महामंत्री सत्य सैनी अध्यक्षता मेें आयोजित की गई। बैठक में पिछले साल की तरह शहर में नवरात्रों पर मीट की दुकानें बंद करवाने व नशाखोरो के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर नपा सचिव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सात अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो जाएग। नव रात्रों में हर साल प्रशासन के सहयोग से मीट की दुकानें बंद रखी जाती है। वाहिनी ने जिला प्रशासन से इस बार भी मीट की दुकाने बदं करवाने की अपील की है। बैठक में मोतीराम, दीपंचद, नरेंद्र, दलीचंद, अनिल कुमार, सत्यनारायण, सुनील, मंदीप, लालाराम आदि मौजूद रहें।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















