रेवाडी: सुनील चौहान। हत्या के मामले जमानत पर आए एक युवक को अवैध हथियार र गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक अवैध बंदूक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव गोकलगढ़ निवासी महमपाल के रूप मे हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शक्स अपने हाथ मे अवैध बंदूक लिए हुए है तथा राजावास रोड पर जा रहा है। पुलिस रैडिंग टीम तैयार करके बताई गई जगह पहुंची तो वहाँ एक शक्स पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा। पुलिस ने उस शक्स को काबू करके पुलिस ने उस शक्स के हाथ मे लिए हुए प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर तलाशी ली तो उसमे एक अवैध बंदूक बरामद हुई। उक्त आरोपी थाना रेवाड़ी में 2019 के एक हत्या के मामले मे जमानत पर बाहर था।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।












