Rangdhari: लेबर कॉन्ट्रैक्टर से बदमाशो ने मांगी रंगदारी, कहा: रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भगुतोगे

हरियाणा: सुनील चौहान। रेवाड़ी शहर में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के करीबी कॉन्ट्रैक्टर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बावल थाना पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामल दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गांव रायपुर निवासी अनिल कुमार यादव का फैक्ट्रियों में लेबर कॉन्ट्रैक्ट का काम है। 30 सितंबर की रात को अनिल के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अनिल से 20 हजार रुपए रंगदारी मांगी। फोन करने वाले युवक ने अपने तीन और साथियों से अनिल की बात कराई तथा रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद अनिल ने बावल थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो धमकी देने वालों के नाम सामने आए। पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर गांव झाबुआ निवासी महावीर, लवली, भोला व रिषी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कंद्रीय मंत्री राव के करीबी हैं अनिल:
रायपुर निवासी अनिल कुमार बावल क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में शामिल हैं तथा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नजदीकी भी हैं। व्यवसायी व राव के नजदीकी व्यक्ति को धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई तथा आरोपियों तक पहुंच गई।