Robbed The Bike At The Pistol Point: लिफ्ट लेने के बाद बैंक कर्मी से पिस्टल प्वाइंट पर बाइक छीनी

रेवाडी: सुनील चौहान। गांव राजावास के समीप एक निजी बैंक कर्मचारी से दो युवकों ने लिफ्ट लेने के बाद पिस्टल प्वाइंट पर बाइक छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एनएच-71 की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव राजावास निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह एक निजी बैंक में कार्यरत है। रात को करीब 10 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। जब वह एनएच-71 पर गांव के बस स्टैंड के समीप पहुंचा तभी वहां बैठे हुए दो युवकों ने उससे राजावास तक के लिए लिफ्ट मांगी। इस पर उन्होंने उन्हें बाहर के गांव का व्यक्ति मानते हुए लिफ्ट दे दी। यहां से कुछ दूरी पर चलने के बाद आरोपियों ने पिस्टल लगाते हुए चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने जबरन बाइक रूकवा ली और पिस्टल से गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक छीन ली।

नाकाबंदी में भी नही लगा सुराग: घटना के बाद बदमाश वापस एनएच-71 की तरफ फरार हो गए। वारदात से घबराए पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करने के बाद आसपास के थानों में सूचना देकर नाकाबंदी कराई। हालांकि नाकाबंदी के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।