बावल: सुनील चौहान। साबरमती गुजरात से चलकर 2 अक्तूबर को राजघाट पहुंचने वाली सी आर पी एफ की साईकिल रैली को रामचन्द्र द्वितीय कमान अधिकारी ने झंडा दिखा कर रवाना किया।
सी आर पी एफ के जवानों के साथ एसडीएम बावल संजीव कुमार, राजेश कुमार डी एस पी बावल व आर-4 माईलस टू एजुकेट संस्था, रेवाड़ी ने भी इस साइकिल रैली में रॉयल रेजीडेंसी रिसोर्ट से कसौला चौक तक साइकिल चला कर शिरकत की।
एसडीएम बावल ने अपने संदेश कहा कि जवान हैं तो हम हैं। यह रैली दिल्ली जयपुर हाइवे के रास्ते साबन चौक फ्लाईओवर के नीचे से बावल में नव निर्मित रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से छोटूराम चौक के रास्ते रेवाड़ी रोड़ से गुजरकर बनीपुर चौक के रास्ते वाया कसौला चौक से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री रामचन्द्र 246 बटालियन, सहायक कमांडेंट, गगन सिंह, सहायक कमांडेंट, श्री हर्ष यादव सहायक कमान्डेंट, डॉक्टर दलीप मोहन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज आदि संदेशों को आमजन तक पहुँचाने तथा उनको जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। जवानों में जोश व देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता था।
CRPF Cycle Rally : सीआरपीएफ की साइकिल रैली दिल्ली के लिए हुई रवाना
By P Chauhan
On: September 30, 2021 12:51 PM
















