रेवाडी: सुनील चौहान। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग जगहो से दो आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल (32+100) ग्रांम स्मैक बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला संघी का बांस निवासी विशाल पुत्र धर्मपाल व जिला महेन्द्रगढ के गांव बिहाली निवासी सज्जन सिंह के रुप मे हुई है।
केस एक: उप.नि.प्रतिम सिंह ने बतलाया एच.एसएनसीबी टीम रेवाडी को सूचना मिली की विशाल पुत्र धर्मपाल उर्फ धर्म निवासी संघी का बास वार्ड न0 3 रेवाडी अपने प्लाट के सामने खडा होकर अपने हाथ मे काले रंग की पोलीथीन लेकर स्मैक बेच रहा है जिसने काले रंग की टी शर्ट व काली निकर पहन पहनी हुई है। पुलिस ने रैडिंग पार्टी तैयर करके बताई गई जगह पहुंचे तो वंहा पर एक आदमी काली टी शर्ट व काली निकर पहने अपने दाहिने हाथ मे काले रंग का पोलिथीन लिये खडा दिखाई दिया जो एकदम पुलिस की गाडी का देखकर वापिस मुडकर मकान के अन्दर जाने लगा जिसको पुलिस ने काबू करके उसका नाम पता पुचा तो उसमे अपना नाम विशाल पुत्र धर्मपाल उर्फ धर्म अहीर वासी संघी का बास मैहल्ला वार्ड न0 3 रेवाडी बतलाया तथा उसकी नियनामुसार तलाशी ली तो उसके पास कुल 32 ग्राम स्मैक तथा स्मैक बेचकर प्राप्त किए गए 11000/- रुपए बरामद हुए। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस टिम ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे एनडीपीएस एक्ट के तबहल मामला दर्ज करके आरोपी को थाना शहर रेवाडी पुलिस के हवाले किया है।
केस दो: सज्जन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बिहाली जिला महेन्द्रगढ स्मैक लाने वा ले जाने का काम करता है। जो अभी जैन मन्दिर रेवाडी के सामने खाली प्लाट की चार दिवारी के साथ अंधेरे मे स्मैक लिए हुए खडा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस टिम ने मिली सुचना के आधार पर रैडिंग पार्टी तैयार करे बताई जगह पहुंचे तो वंहा पर एक नौजवान लडका खडा हुआ दिखाई दिया जो एकदम पुलिस को देखकर जैन मन्दिर की तरफ जाने लगा। तब पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सज्जन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बिहाली जिला महेन्द्रगढ बतलाया तथा उस शक्स कि तलाशी ली तो उसके पास कुल 100 ग्रांम स्मैक बरामद हुई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस टिम रेवाडी ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।