बावल: सुनील चौहान। यहां के रालियावास आशियाकी पाचौर व जडथल से हाईवे को जोडने वाले मार्ग की हालत बदहाल बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। सडक पर मोटी रोडिया होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे है।
ग्रामीणों ने बताया लोगों की शिकायत करने पर फरवरी 2019 में इस मार्ग पर पीडब्लूडी की ओर से रोडे डाले गए थे। दो साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद इस सडक की सूध नहीं ली जा रही है। मुख्य मार्ग होने के चलते आए दिन इस मार्ग पर दुपहिया वाहन गिरकर घायल हो रहे है। दो साल के दौरान आस पास गांवो से तीन बार पीडब्लूएडी विभाग के साथ सीएम विंडो पर भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणो इस सडक को बनवाने की अपील की है।
सडक पर रोडे डालकर बनाना भूला विभाग, दो साल से अधर में पडी है सडक
By P Chauhan
On: September 30, 2021 10:49 AM













