धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह वेलफेयर एसोसियन की ओर से गांधी जयंती पर सेक्टर छह स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोटस काम्लेक्स में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता 2 व 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वेलफेयर के सदस्य चौधरी जयपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ रेवाडी के विधायक चिरंजीव राव करेंगे। प्र्तियोगिता में बालीबाल सूटिंंग, रस्सा कसी, महिला म्यूजिक चेयर, मटका रेस, स्पून रेस, बुजुर्ग रेस, 10 साल के बच्चो की 100 मीटर रेस आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि बालीबाल मे विजेता को 11 हजार, उपविजेता को 51 सौ, रस्सा कसी में प्रथम को 21 सौ, उपविजेता को 11 सो रूपए व अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक ईनाम दिया जाएगा।