मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

बहादुरगढ में मृत महिला को लगा दी गई दूसरी डोज, शिकायत मिलने पर मची खलबली

On: September 29, 2021 12:27 PM
Follow Us:

हरियाणा: सुनील चौहान। बहादुरगढ़ जिले में एक महिला की मौत के 4 महीने बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई। परिजनों के पास सेकेंड डोज लग जाने का मैसेज आया तो वह चौक गए। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत देकर लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ के आदर्श नगर की रहने वाली सुमित्रा देवी का 4 मई 2021 को देहांत हो गया था।उन्होंने 13 अप्रैल 2021 को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आदर्श नगर पीएचसी से लगवाई थी। लेकिन उनकी मौत को करीब 4 महीने बीत जाने के बाद 27 अगस्त को सुमित्रा देवी को उसी आदर्श नगर पीएचसी पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई। परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भी आया और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: विज ने किया इशारा: ''मेरा नाम लो और ठोंक दो''खनन माफिया बच न पाए

मौत के बाद भी दूसरी डोज लगने का मैसेज देखकर परिजन दंग रह गए। उन्हें इस बात का डर है कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। मृतका के बेटे योगेश ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। योगेश ने अपनी मृत मां का दूसरी डोज लगने वाला सर्टिफिकेट रद्द करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में वैक्सीनेशन का काम देख रहे डॉक्टर ने पहले तो पूरा मामला सुनते ही जांच की बात कही।

यह भी पढ़ें  Rewari: बुजुर्ग को गोली मारने वाले काबू, दो दिन रिमांड पर

उन्होंने कहा कि जिस रजिस्टर में एंट्री हुई है, उसकी भी जांच होगी और दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन थोड़ी ही देर में स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुए डॉक्टर ने कहा कि वैक्सीन लगवाने आए किसी लाभार्थी ने गलत मोबाइल नंबर दिया होगा, जिसके कारण ऐसा हुआ है।
आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का डर
मौत के बाद भी वैक्सीन लगने के इस मामले से लोगों में उनके आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल होने का डर सताने लगा। लोग ये भी मान कर चल रहे हैं कि वैक्सीनेशन के आंकड़े बढ़ाने के लिए तो कहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह कारनामा जानबूझकर तो नहीं किया है।

यह भी पढ़ें  खाद की किल्लत बरकरार, सात नंवबर तक नहीं आएगा खाद

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now