रेवाडी: सुनील चौहान। फर्जी लाइसेंस तैयार करके चालान भरने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने रेवाडी काबू कर लिया है। आरोपी का एक माह पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी भरकम चालान हो गया था। चालान के जुर्माने से बचने के लिए आरोपी ने फर्जी लाइसेंस तैयार कराया और फिर चालान भरने मंगलवार को पहुंचे , लेकिन ऑनलाइन चेक करते समय उसका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।
क्या था मामला: पुलिस के अनुसार नूंह जिले के गांव ढाना निवासी हुक्मदीन का करीब एक माह पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित पर ट्रैफिक पुलिस ने दस्तावेज नहीं होने पर चालान कर दिया था। चालान का जुर्माना काफी मोटा था। मंगलवार को वह रेवाड़ी में चालान भरने के लिए आया था। फार्म भरने के साथ ही उसने अपना एक लाइसेंस भी पेश किया। चालानिंग ब्रांच के ऑपरेटर सिपाही प्रदीप को उस पर शक हो गया। उसने तुरंत उसके लाइसेंस को ऑनलाइन मोटर परिवहन साइट पर चेक किया।
बदली हुई थी फोटो: लाइसेंस पर लगी हुक्मदीन की फोटो की जगह किसी और की नजर आई। साथ ही लाइसेंस पर पता व अन्य जानकारी भी बिल्कुल अलग मिली। सिपाही प्रदीप ने तुरंत चौकी में मौजूद स्टाफ को बुलाया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत काब कर लिया।
Accused Arrested: फर्जी लाइसेंस बनवाकर पहुंचा चालान भरने: साइट पर चेक किया तो निकला फर्जी, आरोपी काबू
By P Chauhan
On: September 28, 2021 11:03 AM
















