हरियाणा: सुनील चौहान। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को 9 जिलों में चल रही है। 465 पदों के लिए 2 लाख 14 हजार 808 युवाओं ने आवेदन किया है, जो रविवार को लिखित परीक्षा देने के लिए अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे है।। पहले सत्र की परीक्षा में पुरुषों के 400 पदों के लिए 1.58 लाख पात्र एग्जाम दे रहे हैं। शाम के सत्र में दोपहर के तीन बजे महिलाओं की परीक्षा होगी।
इस जिलो में हो रहे है पेपर: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले में परीक्षा ली जा रही है। विभाग की तरफ से पूरी सख्ती है। परीक्षा सफलतापूर्वक करवाई जाएगी।
ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी:
SI एग्जाम के लिखित भाग में नॉलेज टेस्ट होगा। इसे 80% वेटेज मिलेगा। यह ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। हरियाणा पुलिस SI परीक्षा का लिखित भाग समाप्त होने के बाद, टॉपर उम्मीदवारों को परीक्षा में मेरिट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) से गुजरना होगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए PST क्वालिफाईंग टाइम पुरुषों के लिए 12 मिनट, महिलाओं के लिए 6 मिनट और पूर्व सैनिक के लिए 5 मिनट है।