Loot at NH 48: मोटरसाइकिल पर Lift लेना पडा महंगा, चाकू से हमला कर की लूटपाट

धारूहेडा: सुनील चौहान। बार बार लोगों को अनज्ञान लोगो को Lift  देने व Lift  लेने  के प्रति जागरूक करने के बावजूद लोग लापरवाही कर रहे है। इसी लापरवाही के चलत एक कर्मचारी फिर बदमाशों के हत्थे चढ गया। बदमाशों ने बाइक पर लिफट देकर, चाकू से वार करके उसके पास से मोबाइल व बैग छीन लिया। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में डूगरवास निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह मानेसर स्थित अमेजोन कंपनी में कार्यरत है। उसने 24 ​सितंबर की रात को धारूहेडा ओवरब्रिज से गावं जाने के लिए एक बाइक पर Lift  ली थी। धारूहेडा से आगे चलकर मसानी साहबी पुल के पास बाइक रोक ली तथा उसके साथ हाथापाई करने लगे। उन्होने कहां जो कुछ है निकाल दे मैने मना करने पर मेरे दाऐ हाथ की कलाई पर एक लडके ने चाकू मारा जिससे मै घबरा गया मैने अपनी जेब से मोबाईल निकाल कर दे दिया। बदमाश मेरा मोबाइल व बैग लेकर फरार हो गया। मैने सूचना अपनी परिवार को दी। परिजनो ने उसे रेवाडी के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया । पुलिस ने घायल के बयान पर मारपीट करने, लूटपाट करने व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।