हरियाणा: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में सीआईए-2 पुलिस ने वांछित 50 हजार रुपए के इनामी एक और आरोपी को शुक्रवार को काबू कर लिया गया। कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 41 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। इनमें से कैथल पुलिस कई इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले की जांच दौरान वांछित 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अशोक द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी रमेश निवासी थुआ से आंसर की प्राप्त की थी। 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र ने जो मीटिंग करवाई थी उसमें आरोपी अशोक भी शामिल रहा था।
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी आरोपी।
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में पकड़ा गया 50 हजार का इनामी आरोपी।
11 पर घोषित किया था इनाम
पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला ने पेपर लीक मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए इनाम तथा 9 आरोपियों की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। आरोपी अशोक की गिरफ्तारी से पहले 2-2 लाख रुपए के इनामी आरोपी मोहम्मद अफजल तथा मुजफ्फर अहमद निवासी जम्मू तथा 50-50 हजार रुपए के कई इनामी आरोपी पहले ही कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है।
अफजल का कल होगा रिमांड पूरा
2 लाख रुपए के इनामी आरोपी मोहम्मद अफजल का न्यायालय से 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। आरोपी अशोक को अदालत में पेश करके आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
अब तक 41 हो चुके हैं गिरफ्तार
नवीन गांव प्यौदा जिला कैथल।
संदीप गांव खापड़ जिला जींद।
गौतम गांव खापड़ जिला जींद।
रमेश गांव थुआ जिला जींद।
राजेश गांव किछाना जिला कैथल।
अनिल गांव थुआ जिला जींद।
संदीप गांव थुआ जिला जींद।
संदीप गांव तारखां कलां जिला जींद।
राजबीर गांव दरौली खेड़ा जिला जींद।
राजेश गांव उचाना खुर्द जिला जींद।
अशोक गांव उचाना कला जिला जींद।
सुरेंद्र उर्फ बिट्टू गांव से सेगा जिला कैथल।
नरेंद्र हिसार
राजकुमार उर्फ राजू गांव खांडा खेड़ी जिला हिसार।
अंकित गांव धमतान साहिब जिला जींद।
विकास गांव धमतान साहिब जिला जींद।
नसीर अहमद जिला पुलवामा जम्मू-कश्मीर।
बलजीत सिंह गांव कुंबा खेड़ा जिला हिसार।
अमन गांव का कापड़ो जिला हिसार।
सुशील गांव कुचराना कलां जिला जींद।
नरेश गांव सौंगरी जिला कैथल।
नसीब गांव ब्राह्मणी वाला जिला कैथल।
मुकेश थानेसर कुरुक्षेत्र।
सोनू उकलाना जिला हिसार।
धर्मबीर गांव मलिकपुर जिला भिवानी
राकेश कुमार, नगर चिनचुरा हुगली पश्चिम बंगाल
इजाज अमीन, दूद गंगा श्रीनगर
जितेंद्र कुमार, सिंद्रा जम्मू-कश्मीर
दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार
गुड्डू निवासी आर्य नगर हिसार
नवीन, माजरा प्यो जिला हिसार
सौरव, निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद
जितेंद्र, निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी
मुजफ्फर अहमद खान, निवासी गुल, जिला रामबन (जम्मू)
वेद प्रकाश, रिटौली , जिला रोहतक
प्रदीप, सेक्टर – 13 हिसार
राजेंद्र, शिव नगर हिसार
निहाल सिंह, निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी
रमेश, निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ़
मोहम्मद अफजल
अशोक उर्फ शोकी, निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ।