अलवर: सुनील चौहान। 26 सितंबर काे होने वाली रीट परीक्षा से पहले परीक्षार्थियाें के लिए बड़ी चुनाैती आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की रहेगी। अलवर से 268 परीक्षार्थी तो 640 किलाेमीटर का सफर कर परीक्षा देने बांसवाड़ा जाएंगे। अलवर के किसी भी परीक्षार्थी काे दाैसा और झुंझुनूं में सेंटर नहीं दिया गया है। अलवर जिले की 12 तहसीलों में रीट काे लेकर 223 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्राें पर 71 हजार 321 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से 37 हजार 933 परीक्षार्थी प्रदेश के दूसरे जिलाें से परीक्षा देने यहां आएंगे। अलवर से 27 हजार 560 परीक्षार्थी प्रदेश के विभिन्न जिलाें में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। अलवर में 44 हजार 212 ऐसे परीक्षार्थी हैं, जाे अपने गृह जिले में ही परीक्षा देंगे। इनमें दिव्यांग, परित्यक्ता, विधवा व महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
अलवर से सबसे ज्यादा 15 हजार 412 परीक्षार्थी जयपुर में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। जिला समन्यवक डाॅ.दयाचंद डागुर व डाॅ. गाेविंद सिंह मीणा का कहना है कि प्रवेश पत्र जारी हाे गए हैं। परीक्षार्थी संबंधित जिले में अपने एडमिट कार्ड पर लिखे परीक्षा केंद्र के पते और अन्य आवश्यक जानकारी करना सुनिश्चित कर लें, ताकि परीक्षा केंद्र काे लेकर काेई गफलत नहीं हाे और परीक्षा देने में काेई समस्या नहीं अाए। परीक्षा केन्द्र में आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा:
राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए राेडवेज बसाें में यात्रा निशुल्क कर दी है, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में राेडवेज बसें पर्याप्त नहीं हैं। परीक्षा के लिए यह यात्रा पांच दिन पहले और पांच दिन बाद तक की जा सकेगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि साेशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और भीड़-भाड़ काे लेकर काेई हादसे का शिकार नहीं हाे।
पहचाान पत्र दिखाना होगा जरूरी: रीट परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 20 सितंबर की आधी रात से निवास स्थान से परीक्षा केंद्र वाले शहर तक के लिए राेडवेज की लाेकल और एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रारंभ हाे गई है। 26 सितंबर काे परीक्षा देने के बाद परीक्षा केंद्र वाले शहर से निवास स्थान तक आने के लिए परीक्षार्थी 26 सितंबर की शाम 5 बजे से 30 सितंबर रात 12 बजे तक राेडवेज की लाेकल व एक्सप्रेस बस में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। मत्स्य नगर आगार के मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा व अलवर आगार के यातायात प्रबंधक दीपक गाैड़ ने बताया कि निवास स्थान से परीक्षा केंद्र जाने व आने के लिए परीक्षार्थी काे एक-एक बार ही राेडवेज बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यात्रा के दाैरान परीक्षार्थी काे अपने पास प्रवेश पत्र और फाेटाे युक्त पहचान पत्र रखना हाेगा। जिन परीक्षार्थियाें के निवास स्थान से परीक्षा केंद्र वाले शहर के लिए सीधी बस नहीं है, वे कनेंटिंग बस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।