शहीदी दिवस समारोह पाटोदा: 23 सितंबर के लिए ग्रामीणों को विधायक ने दिया न्यौता
रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 23 सितंबर को झज्जर के पटौदा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले शहीदी दिवस समारोह को लेकर अहीरवाल के साथ-साथ समस्त हरियाणा में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। लोगों का जोश व उत्साह देखकर यह साफ है कि इस शहीद सम्मान समारोह में इतनी भारी संख्या में लोग पहुंचकर शहीदों को नमन करेंगे, जो कि पिछले सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी।
गांव छूछकवास व मातनहेल के आसपास की सरदारी व ग्रामीणों को निमंत्रण देने के लिए यहां पहुंचे थे। गांव में पहुंचने पर कोसली विधायक का पगड़ी व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में कोसली विधायक श्री यादव ने कहा कि हमारा पूरी दक्षिण हरियाणा वीर सेनानियों व शहीदों की खान है। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वालों में अग्रणीय स्थान हमारे क्षेत्र का ही है। इसलिए हम सभी को इस धरती की माटी में जन्म लेने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि राव तुलाराम के नेतृत्व में इस क्षेत्र हजारों रणबांकुरों ने अपने प्राणों की कुर्बानियों दी है। राव तुलाराम एक वीर सेनानी व महानायक रहे हैं। उनके युद्ध कौशल की वीर गाथाएं किसी से छिपी हुई नहीं है। शहीदी दिवस पर 23 सितंबर को राव तुलाराम सहित अनेकों शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लोग पहुंचकर नमन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अहीरवाल के राजा कहे जाने वाले राव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष शहीदी दिवस समारोह मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष यह आयोजन उन्होंने झज्जर के पटौदा में करने का निर्णय लिया है। जिसे लेकर विरोधी सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन इस शहीदी समारोह में उमडऩे वाली भीड़ साबित कर देगी कि अपने दम पर इतने लोगों को एकत्रित करना किसी और के बस की बात नहीं है।
इस मौके पर अनिल मातनहेल, ज्ञानचंद मास्टर, राममेहर, लेखराम, श्योपाल, रामचंद्र, डा. उमेद ढाणी, सूरत सिंह, मा ज्ञानचंद, सेठ श्यामलाल, वीरभान पहलवान व डा .सत्यवान सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।