हाईवे नं 48 से भिवाडी लिंक मार्ग पर खर्च होंगे 147.51 करोड़ रुपए
भिवाडी द्वारकाधीस कापडीवास पैराफैरी मार्ग होगा फोरलाईन
भिवाडी/ धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड को फोरलेन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए 147.51 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी। इस राशि से नेशनल हाइवे 48 यानि पुराना एनएच आठ से नेशनल हाइवे 919 यानि सोहना रोड पर भिवाडी मोड से सीधी कनेक्टिविटी के लिए करीब 4.3 किलोमीटर लंबे पैराफैरी मार्ग को फोरलेन रोड का निर्माण एनएचएआई की ओर से किया जाएगा।
जाम से मिलेगी निजात: नेशनल हाईवे 48 से भिवाडी जाने के लिए धारूहेडा या फिर कापडीवास से होकर आया जाता है। इन दोनो मार्गो पर जाम की समस्या वर्षो पुरानी है। कई बार भिवाडी से नेशनल हाईवे से कनेकविटी की मांग की जा चुकी है। इसके भिवाडी से कापडीपास जाने वाले पैरा फैरी मार्ग को नए सिरे से बनाने का प्रोजैक्ट तैयार किया गया। इतना ही कापडीवास गावं के निकट हाईवे पर फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा। इसके बनने से भिवाड़ी की एनएच 48 से कनेक्टिविटी की राह आसान हो जाएगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक का कहनाहै कि लिंक रोड निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। करीब चार माह में सारी प्रक्रिया पूरी होने उपरांत इसका काम शुरू हो जाएगा।