मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने निर्धारित किए स्थान: जानिए कहां कहां कर सकते है विसर्जन

रेवाडी: सुनील चौहान। रविवार को शहर में विधि विधान से गणपति बप्पा का विसर्जन किया जा रहा है। सुरक्षा की ​लिहाज से इस बाररेवाड़ी में दिल्ली रोड पर जवाहर लाल नेहरू नहर में मूतिं विसर्जन पर विभाग ने रोक लगा दी है। इतना ही नहीं नहर तक जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से रेवाडी व धारूहेउा के श्रद्धालुओं के लिए रामगढ़ रोड स्थित नगर व सोलराही तालाब रेवाडी तथा बावल के लिए राम सरोवहर तालाब नंगली परसापुर पुर रोड पर हीभगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन की अनुमति दी है।
टीन शेड लगाकर बंद किए रास्ते
10 सितंबर को गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। रेवाड़ी में दो दर्जन से ज्यादा जगह छोटे-बड़े गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसके अलावा घरों में भी गणपति बप्पा को विराजमान किया गया था। रविवार को गणेश महोत्सव के अंतिम दिन सुबह गणेश जी की विधि विधान से पूजा की गई। उसके बाद लोग गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए नहर पर पहुंच रहे है।

कर्मचारी तेनात: दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के पास नहर के बाहर पहले ही सिंचाई विभाग ने अपने कर्मचारियों को तैनात किया हुआ था। यहां से लोगों को बगैर विसर्जन ही वापस लौटाया गया, क्योंकि इस नहर पर पंप हाउस बना हुआ है। मूर्ति विसर्जन के कारण हर साल यहां पानी की सप्लाई में काफी परेशानी होती है। सुरक्षा की लिहाज से करीब तीन सालों से दिल्ली रोड स्थित नहर पर विसर्जन पर रोक लगी हुई है। बार बार लोग प्रतिंबध के बावजूद इसी स्थान विसर्जन करने को लेकर इस बार रास्तों को बंद किया गया है।