धारूहेडा: सुनील चौहान। बार बार लोगो को समझाने के बावजूद लोग दूसरों से सहायता लेना नही छोड रहे है। एक बार फिर बहरोड की एक महिला को शातिर बदमाशों ने सहायता का झांसा देकर एटीएम बदल लिया तथा उसके खाते से 26255 रूपए ठग लिए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत अलवर के गांव खोर बसई निवसी महिला अंजू देवी ने बताया कि वह मायके धारूहेडा में आई हुई है। उसका बैंक आफ बडोदा में खाता है। वह बास रोड स्थित एक्सीस बैंक में 17 सिंतबर को नकदी निकालने गई थी। उस समय एटीएम में दो लडके पहले ही खडे थे। एक युवक ने सहायता करने का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड चेंज कर लिया। जब उसके पास नकदी कटने का मैसेस आया तो उसे ठगी का पता चला। आरोपितो ने उसके खाते से 26255 रूपए निकाल लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधडी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी हवलदार राजेश कुमार ने बताया बैंक से सीसीटीवी फुटेज मंगवाई ताकि आरोपितो का सुराग लगाया जा सके।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















