मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

डीसी औचक निरीक्षण: कार्यालयो से मिले गैरहाजिर कर्मचारियों की बनाई जा रही सूची, गिरेगी गाज

On: September 15, 2021 1:21 PM
Follow Us:

रेवाडी: सुनील चौहान। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को सुबह अचानक लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों के साथ-साथ अन्य स्थानीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालयों में सैंकड़ों कर्मचारी गैर हाजिर मिले।
डीसी यशेन्द सिंह ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालय में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि आमजनता को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि आमजनता पब्लिक डिलिंग से जुड़े कार्य करवाने के लिए कर्मचारियों की बांट देखती रहती है, यदि कर्मचारी स्वयं ही कार्यालयों में नहीं आएंगे तो वे आम जनता के कार्य कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करें। अन्यथा गैर हाजिर और सीटों से गायब रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
डीसी ने लघु सचिवालय स्थित एमए शाखा, डीसी कार्यालय, नगराधीश कार्यालय, जिला राजस्व कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत कार्यालय, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय सहित आरटीए, पीओआईसीडीएस, डीएसडब्ल्यूओ, जिला खजाना कार्यालय, डीडब्ल्यूओ, बीडीपीओ रेवाड़ी, रैडक्रास, नप रेवाड़ी, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, लेबर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं एक-एक अधिकारी और कर्मचारी से नाम पूछकर हाजिरी को चेक किया और जो कर्मचारी सीटों पर नहीं थे, कार्यालय आने के बाद जो कर्मचारी सीटों पर नहीं बैठे थे, और जो कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे, उन कर्मचारियों की सूची बनाने के लिए नगराधीश को मौके पर ही आदेश दिए हैं।
बॉक्स
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालयों से गैरहाजिर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला प्रशासन की पांच टीमों ने सीटीएम, आरटीए, पीओआईसीडीएस, डीएसडब्ल्यूओ, डीडब्ल्यूओ, बीडीपीओ रेवाड़ी, रैडक्रास, नप रेवाड़ी, डीडीपीओ, डीआरओ, सरल केन्द्र, डीएफएससी, पंचायती राज, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, लेबर विभाग सहित अन्य कार्यालयों में पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर की जांच की।
फोटो कैप्शन : कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर की जांच करते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।

यह भी पढ़ें  घोषणा के बावजूद MSP पर सरसो की नहीं हुई खरीद, यूनियन ने सौंपा ज्ञापन ?

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now