धारूहेडा: सुनील चौहान। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से अृमत जल योजना के चलते भले ही हर हर पानी पहुंचाया जा रहा हो, लेकिन बिल बनाने को लेकर पूर्णतया लापरवाही बरती जा रही है। गावं ढोहकी में जहा जुलाई माह में पेयजलापूर्ति लाईन बिछाकर सभी घरों में पानी आपूर्ति की है, लेकिन विभाग की ओर से आधे से ज्यादा घरों में करीब पांच साल का बिल बनाकर भेज दिया गया है। इतना ज्यादा पानी बिल आने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इतना ही कई घरों में कनेक्शन नहीं को बावजूद बिल भेज दिया गया है।
ढोहकी गांव निवासी तेजपाल, सुरेद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमेर, सुरेंद्र कुमार, नवीन, सचिन, हेमंत, पूर्ण सिंह व लोकेश ने बताया कि उन्होने जुलाई माह मे पानी का कनेक्शन लिया है, लेकिन विभाग की ओर उसे पास 2520 रूपए बिल भेज दिया गया है। ग्रामीणो का कहना है उनका तीन माह का बिल महज 120 रूपए बनाता है, जबकि 2400 रूपए अतिरिक्त भेज दिया गया है। उधर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया पानी का कनेक्शन सौ फीसदी घरों मे हो चुका है। जिन्होंने कनेक्शन सिक्योरिटी 500 रूपए जमा करवाए है, उनके 40 रूपए तथा जिन्होने सिक्योरिटी राशि नहीं दी है उनके 50 रूप्ए प्रति माह बिल बनता है। जिनके पास ज्यादा बिल भेजा गया है वे रेवाडी कार्यालय में आकर ठीक करवा सकते है।