रेवाडी: सुनील चौहान। कसबे के गांव बधराणा में एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने घर के बार पेड से लटककर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजन दाहसंस्कार के लिए शमशान घाट लेकर पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा छात्रा का दाहसंस्कार रूवका दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गांव बधराना निवासी 21 वर्षीय एकता फाइनल ईयर की छात्रा थी। 21 नवंबर को उसकी शादी होनी थी। लेकिन सोमवार को उसने अज्ञात कारणों से घर के पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ से लटका हुआ देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाए खुद ही शव को नीचे उतारा और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर दी। परिजन एकता की लाश को आर्थी पर सजाकर गांव के श्मशान घाट तक लेकर पहुंच गए थे। सुसाईड की सूचना पाकर भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
छात्रा ने किया सुसाईड, 21 नंवबर को होनी थी शादी, चुपचाप किया जा रहा था दाहसंस्कार, पुलिस ने रूकवाया
By P Chauhan
On: September 13, 2021 12:36 PM
















