धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर मालपुरा के निकट हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने एक कंपनी के मैनेजर से गन प्वाइंट पर क्रेटा कार लूट ली। कार छीनने के बाद बदमाशों ने मैनेजर की मां व उसके बेटे पर भी पिस्तोल लगा दी और तीनों के मोबाइल फोन कब्जे छीन लिए। कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने तीनों के मोबाइल चलती कार से फेंक दिए। वारदात के बाद धारूहेड़ा के सेक्टर-6 पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन जब तक बदमाश निकल चुके थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार नारनौल निवासी जितेन्द्र सिंह गुरुग्राम के अशोक विहार फेस-3 जे ब्लॉक में रहते हैं। साथ ही गुरुग्राम की एक कंपनी में बतोर मैनेजर हैं। रविवार को वह अपने बेटे, मां के साथ अपने पैतृक गांव में परंपरा अनुसार जात देने के लिए आए थे। इसके साथ ही जितेन्द सिंह के दोस्त का रेवाड़ी में एग्जाम भी था। जितेन्द्र नारनौल से वापस आते समय अपने दोस्त को बैठाकर वापस गुरुग्राम के लिए लौट रहे थे।
हाईवे पर छीनी क्रेटा: पुलिस के अनुसार जितेन्द्र ने बेटे को पेशाब कराने के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मालपुरा के निकट अपनी क्रेटा गाड़ी रोकी दी। जितेन्द्र की मां अपने पौते को पेशाब कराने के लिए कार से उतर गई। इसी दौरान स्विफ्ट कार में सवार होकर रॉंग साइड से आए दो बदमाश कार से नीचे उतरे, जबकि तीसरा कार चला रहा था। एक बदमाश ने कार के पास पहुंचते ही जितेन्द्र की कनपटी पर पिस्टल तान दी, जबकि एक बदमाश ने मां व उसके बेटे पर गन लगा दी। बदमाश ने जितेन्द्र व उसके दोस्त को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। घबराया जितेन्द्र गाड़ी से नीचे उतर गया। जिसके बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गए। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
हाईवे नं 48: हथियार के बल पर बदमाशों ने कंपनी प्रबंधक से छीनी क्रेटा कार
By P Chauhan
On: September 13, 2021 12:05 PM













