हरीश बेकरी भिवाडी में बदमाशों ने की ताबडतोड फायरिंग, मची अफरा तफरी

भिवाडी /धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के अलवर बाइपास स्थित हरीश बेकरी पर सोमवार दोहपर स्वीफट कार में सवार होकर चार पांच बदमाशों ने ताबडतोड गोलिया बरसा दी।  
कुछ देर ही बदमाश अपनी कार से फरार हो गए। इससे पहले भी कई बार इस बेकरी पर फायरिंग व रंगदारी मागनें की वारदातें हो चुकी है। फायरिंग की आवाज सुनकर भिवाडी पुलिस मौके पहुंची, लेकिन जब तक बदमाश निकल चुके थे। सरेआम हुई फायरिंग से बाजार में अफरा तफरी मच गई। bekri 2 पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वारदात की सूचना पाकर भिवाडी के एसपी राममूर्ति भी मौके पर पहुंचे। सरेआम हो रही फायरिंग लेकर व्यापारियों में भी भय बना हुआ है। दो साल पहले भी हुई थी फायरिंग, मांगी थी रंगदारी: हरीश बेकरी पर 10 मई 2019 को फायरिंग कर बदमाश 30 लाख रुपए पहुंचाने की धमकी लिखी पर्ची पटक गए थे। पर्ची में दीपक यदुवंशी व सचिन उर्फ कच्छू का नाम लिखा था जो हत्या के मामले में भौंडसी जेल में बंद थे। bekri 1 इन दोनों को ही पुलिस 14 मई को भौंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ में खुलासा हुआ था कि सहयोगी सिंधरावली गांव निवासी बदमाश दीपक वाल्मीकि को हरीश बेकरी संचालक को रंगदारी की धमकी देने का जिम्मा सौंपा था। दीपक एक अन्य सहयोगी को लेकर भिवाड़ी पहुंचा था। उसे रंगदारी की धमकी की पर्ची देने और बाहर आकर फायरिंग करने के लिए कहा गया था। इतना करके वह फरार हो गया।