रेवाड़ी: सुनील चौहान। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से कार्यशाला परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान ओमप्रकाश ग्रेवाल ने की।
प्रधान ने कहा कि सरकार ने रोडवेज बेड़े में नई बसों को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए नई बसों की खरीद का ऑर्डर भी जारी कर दिया है। यह कर्मचारियों की एकजुटता की जीत है। हमें आगे भी एकजुट होकर काम करने होंगे, ताकि रोडवेज का निजीकरण होने से बचाया जा सके।
बैठक में जिलास्तरीय कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी वरिष्ठ राज्य उपप्रधान दिलबाग सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार व दीपक बल्हारा की देखरेख में चुनाव कराए संपन्न कराए गए। इसमें सर्वसम्मति से परिचालक छवि कुमार ढ़ाणा को प्रधान व नरेंद्र दखौरा को चेयरमैन नियुक्त किया गया। वहीं चालक विनय कुमार को सचिव, चालक महेंद्र सिंह को उपप्रधान, परिचालक प्रीतम सिंह को सह सचिव, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष, परिचालक रवि कुमार को ऑडिटर, अमित सिंह को प्रेस प्रवक्ता, नवीन कुमार को सलाहकार और नरेंद्र दखोरा को चेयरमैन नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राज्य कार्यकारिणी का धन्यवाद करते हुए कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तालमेल कमेटी के प्रधान कैलाशचंद, देवेंद्र तिवाड़ी, प्रधान बीरसिंह यादव, राजपाल यादव, रवि कुमार यादव, राजेद्र टीकंला, धर्मबीर खोड़, प्रवीन कुमार, रविंद्र कुमार, नवीन कुमार, मुकेश यादव व जीतू औंलात सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
















