रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13 से 15 सितंबर तक तीन दिन मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। तीन दिन में एक लाख 20 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग का सितंबर माह में जिले में शत प्रतिशत प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य है। जिले में अभी तक 74.31 फीसदी लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई है।
अक्तूबर-नवंबर में आ सकता बच्चों के लिए टीका
तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अक्तूबर से नवंबर माह में बच्चों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर टीका आ सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है कि सितंबर माह में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। इसमें 86.40 फीसदी नागरिकों का प्रथम डोज व 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष आयु वर्ग में 70.27 फीसदी तो 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु आयु वर्ग में कम 66.88 फीसदी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। अब इस अभियान के तहत तीन दिन तक लगने वाले टीकाकरण शिविर में किसी प्रकार के पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपना आधार कार्ड साथ लेकर केंद्र पर जाकर ऑन स्पॉट टीकाकरण करा सकते हैं। कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का नागरिक जिसने अभी तक पहला टीका नहीं लगवा पाया है, वह बिना किसी पंजीकरण कराए नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पहली डोज नहीं लगवाई है, वह केंद्र पर आधार कार्ड व अपना मोबाइल नंबर जरूर लेकर जाए। उन्हें ऑनस्पॉट टीका लगाया जाएगा। कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले भी केंद्र पर जाकर ऑनस्पॉट वैक्सीन लगवा सकते हैं।














