2004 में बनी मिस इंडिया, 2013 में कोसली मे नवनीत प्रतात सिंह से हुई शादी
कोसली: सुनील चौहान। गणपति पूजा के अवसर पर सयाली भगत ने अपने घर शिव सागर सेक्टर 23 में गणपति बप्पा की मूर्ती को स्थापित किया । जब से सयाली भगत की शादी कोसली में हुई है, वह 2013 से हर साल गणपति की पूजा अर्चना अपने घर में मूर्ती की स्थापना करके करती है । आपको बता दें कि सायली भगत, मिस इंडिया 2004 रह चुकी है और काफी मूवी में भी काम कर चुकी है । डॉ0 टी सी राव जो इसि क्षेत्र के रहने वाले हैं, सायली भगत उनकी पुत्र बधु है । उनका बेटा नवनीत प्रताप सिंह, , उनकी दुसरी पुत्रबधु किनी प्रताप सिंह , दोनो पुत्रों की बेटी इंवाका सिंह और नवीरा प्रताप सिंह और डा0 टी सी राव की धर्मपत्नि कमलेश राव तमाम अपने यारे प्यारों के साथ अपने स्टाफ के कर्मचारीयों के साथ मिलकर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की । यह महाराष्ट्र की परंपरा और हरियाणा की परंपरा को मिक्स करके यह गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया । हरियाणा में भी अभी धीरे-धीरे इसकी प्रचलन बढा है और इसको मनाना शुरु कर रहे हैं ।
मिस इंडिया सायली भगत ने घर में की गणपति की मूर्ति स्थापित
By P Chauhan
On: September 12, 2021 11:46 AM
















