मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

कृषि बिलो के विरोध में पंचायत आयोजित कर जताया रोष

On: September 12, 2021 9:45 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: सुनील चौहान। सयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में रामगढ़ भगवानपुर बस स्टैंड पर काले कृषि कानूनों, बिजली बिल संशोधित के विरोध में, एम एस पी की गारंटी को कानूनी दर्जा देने की मांग को लेकर ,किसानो की जमीन बिना उनकी अनुमति के लेने के कानून के विरोध में,80 प्रतिशत बाजरा हरियाणा सरकार द्वारा ना खरीदने के खिलाफ एवं ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन को कंपनियों को देने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुमेर सिंह पूर्व सरपंच रामगढ़ ने की।पंचायत का संचालन किसान मजदूर नेता अभय सिंह फीदेडी ने किया।सयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने सभी का अभिनंदन किया और कहा कि काले कृषि कानून किसान मजदूरों , माध्यम वर्ग एवं छोटे दुकानदारों व व्यापारियों के लिए तबाही का रास्ता खोल देंगे। भूख को व्यापार के चीज बना दिया जाएगा। संशोधित बिजली बिल के लागू होने से तमाम सब्सिडी खत्म हो जाएंगे और नोहरा या गुवाड़ा मे पशु बनते हैं उसमें घरेलू कनेक्शन के बजाय कमर्शियल कनेक्शन लेना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन चदुनी के के नेता समय सिंह, कुलदीप सिंह बुड़पुर ने कहा कि अब रेवाड़ी की जनता जाग चुकी है। जय किसान आंदोलन के मास्टर धर्म सिंह ने कहा की ताकतवर आंदोलन के रास्ते ही इन काले कानूनों को वापिस करवाया जा सकता है। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेता विजय सिंह एवं रामकुमार निमोठ ने कहा हर रोज किसान आंदोलन जीत की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशन म्हलावत, अशोक मूसेपुर ने कहा करनाल में हरियाणा सरकार की किसानों ने अकड़ निकाल दी। कुलदीप श्यौराज माजरा ने कहा कि 22 सितम्बर को श्यौराज माजरा मे किसान मजदूरों की बड़ी पंचायत होगी। इसके अलावा पंचायत में किसान मजदूर नेता मोहन, रामकिशन महलावत, समय सिंह,भजनलाल, अशोक मुसेपर, पृथ्वी सिंह, विजय सिंह,नरेश कुमार,करतारसिंह,जगमाल सिंह थानेदार,कुलदीप सिंह, ईश्वर सिंह महलावत,सतपाल सिंह, कैलाश चंद जांगड़ा,रामोतार आदि ने अपने अपने विचार रखे।पंचायत में सयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी का गठन किया गया।जिसमे धर्म सिंह को प्रधान,मोहन,दयानंद,निरंजन,राकेश,शेर सिंह,सतीश, सावत सिंह रामोतार प्रथिवि सिंह बलवंत सिंह को सदस्य बनाया गया

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी का किसान यशपाल खोला, हिसार में किया सम्मानित, जानिए उनकी उपलब्यिां

 

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now