धारूहेडा: सुनील चौहान। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशो के बावजूद जिले में नशे का कारोबार नहीं थम रहा है। सरेआम गांज की होम डिलीवरी हो रही है। एचएचएनसीबी यूनिट गुुरुग्राम ने मसानी के पास तीन किलों गाजे के साथ 2 आरोपितो को काबू किया है। पुलिस ने 4 किलों गाजां व कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपिता की पहचान टीट निवासी पवन कुमार, रवेाडी निवासी विशाल व गुमीना निवासी हरीश के रूप में हुई है। हरीश कुमार मौका पाकर फरार हो गया थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी तीन चार युवक कार से जगह जगह गांजे सप्लाई कर रहे है। आरोपित एक स्फिट डिजायर कार से मसानी से धारूहेडा की ओर आ रहे है। टीम ने मसानी के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी हैंं जैसे ही मसानी की ओर एक कार आई तो बेरिकेट देखकार कार रोक ली तथा तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही तैनात टीम ने 2 आरोपितो का काबू कर लिया। हरीश कुमार मौका पाकर फरार हो गया जब कार की तलाशी ली तो कार मे चार किलों गांजा मिला। पुलिस ने कार व गांजे को जब्त कर चारो आरोपितो को काबू कर लिया है। गुरुग्राम टीम ने चारो युवकों को थाना धारूहेडा पुलिस के हवाले कर दिया। थाना धारूहेडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनो आरोपियो को अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















