पहली मेरिट लिस्ट जारी, 15 सितंबर तक भरगी होगी फीस

हरियाणा: सुनील चौहान। कालेजों में शिक्षा विभाग की आनलाइन दाखिला प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद शनिवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई। इसमें कला संकाय को छोड़ते हुए बाकी सभी की कट आफ लिस्ट जारी कर दी। पिछले साल की अपेक्षा इस बार मेरिट लिस्ट 2 से 3 फीसद तक अधिक रही। सबसे अधिक कालेजों में दाखिले के की मारामारी सरकारी कालेजों में रही।

सरकारी कालेजों में दाखिले के लिए मारामारी
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कालेजों में दाखिला लेने के लिए कितनी मारामारी रही होगी। पिछले साल यही मेरिट लिस्ट 90 फीसद थी। इसके अलावा भूना के सरकारी कालेज में भी दाखिला लेने के लिए मारामारी रही। यहां बीकाम की मेरिट लिस्ट 105 फीसद रही। यह जिले का पहला सरकारी कालेज है जहां इतनी मेरिट लिस्ट गई है। ऐसे में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद अनेक विद्यार्थी कालेजों में दाखिला लेने में वंचित भी हो जाएगी। ऐसे में उन्हें अपने मनपसंद विषय भी नहीं मिल पाएंगे।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई। जैसे ही लिस्ट जारी हुई तो महाविद्यालय में काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटर का काम भी बढ़ गया। वही विद्यार्थियों के मोबाइल पर मैसेज आना भी शुरू हो गया। जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में आ गया है वो फीस भरने की तैयारी भी करने लग गए है। ऐसे में 15 सितंबर तक शहर में बने कंप्यूटर सेंटरों में भीड़ रहेगी। इसकी वजह है कि फीस प्रक्रिया को भी आनलाइन कर दिया है। विद्यार्थियों को 15 सितंबर तक हर हाल में फीस भरनी होगी। अन्यथा उनका नाम कट आफ लिस्ट से हटा दिया जाएगा।