फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित, युवाओं को मिलेगा रोजगार

धारूहेडा: सुनील चौहान। ई-कॉमर्स क्षेत्र में कार्य करने वाले जिले के युवाओं व उद्यमियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। कोरोना महामारी से उपजी विषम परिस्थितियों से निकलकर फ्लिककार्ट कंपनी ने संगवाड़ी सहित प्रदेश के चार स्थानों पर फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित कर रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इन सेंटरों के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के 12 हजार नए अवसर पैदा होंगे तथा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
कंपनी के चीफ ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन से पहले प्रदेश के हजारों विक्रेताओं की सहायता करने व राज्य के आर्थिक विकास में मदद के उद्देश्यों को लेकरचार नए सेंटरों की शुरुआत की गई है। इनके माध्यम से प्रदेश के करीब 12 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इन सेंटरों के माध्यम से विक्रेताओं के साथ-साथ किराना और छोटे किसानों को मदद मिलेगी, जिससे वे ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा कर पाएंगे। रेवाड़ी के अलावा संकपा, याकूबपुर व कुलाना में शुरू किए गए हैं। इस क्षेत्र में ई-कॉमर्स सेवाओं की मांग में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। नई फैसिलिटीज़ के शुरू होने से राज्य के हजारों विक्रेताओं और देश भर में पहली बार ई-कॉमर्स का इस्तेमाल कर रहे लाखों ग्राहकों तक ई-कॉमर्स का फायदा पहुंचाने की फ्लिपकार्ट की क्षमताओं में भी बढ़ोतरी होगी।