हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश मे शराब की कालाबाजारी नहीं धम रहीं हैं आये दिन पुलिस कहीं न कही शराब माफियो को पकडने में सफल हो रही है। एक बार फि अंबाीला कैंट से गुरुग्राम की बिल्टी कटवाकर नारनौल एल-1 पर जा रहे अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरे ट्रक को दादरी पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटियां बरामद कीं और दो लोगों को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा कि ट्रक मालिक महेंद्रगढ़ जिले के गांव किरारोध निवासी हरविंद्र उर्फ रोनी के कहने पर वो शराब लेकर नारनौल एल-1 पर जा रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने झोझूकलां थाने में आबकारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्जकर लिया है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि झोझूकलां थाना पुलिस की टीम आदमपुर चौक पर नाका लगाए हुए थी। गुरुवार रात टीम ने दादरी से नारनौल की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकवाकर जांच की तो अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं।